विज्ञान एवं पर्यावरण शिक्षा को रोचक बनाना तथा सभी विद्यार्थियों की छिपी हुई जिज्ञासा एवं प्रतिभा को अवसर देना।
अध्ययन के लिये प्रयोगशाला के महंगे उपकरणों तथा सीमित प्रयोंगों पर निर्भरता कम करना।
खुद करके सीखने के सिद्वांत द्वारा अधिगम को बढ़ाना।
बच्चों को एक मंच देना जहां वे अपनी जिज्ञासा और खोजी प्रवृत्ति को बढ़ा सकें।
अन्धविश्वास तथा पाखंड के खिलाफ जागरूकता उत्पन्न करना।
आम लोगों/महिलाओं /किसानों में वैज्ञानिक जागरूकता एवं
वैज्ञानिक समझ को बढ़ाना।
मतदान के प्रति आम लोगों में जागरूकता लाना।
ट्रेफिक नियमों के पालन तथा सावधानियों के प्रति जागरूकता
बढ़ाना तथा जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करना।
पर्यावरण संरक्षण के प्रति आम लोगों में जागरूकता
बढ़ाना तथा जिम्मेदारी का भाव उत्पन्न करना।